Monday, September 22

गंजबासौदा-सर्व ब्राह्मण समाज की परिणय पत्रिका का विमोचन

bbbbगंजबासौदा| गुरुवारदोपहर मिल रोड स्थित हितकारिणी धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित कर सर्व ब्राह्मण समाज की परिणय पत्रिका का विमोचन किया गया। पत्रिका का विमोचन विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री राजेश तिवारी, केके तिवारी, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा, समाजसेवी वीरेन्द्र ऐलिया ,रितुज एलिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डा. आरसी शर्मा ने परिणय पत्रिका के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर कैलाश नारायण शर्मा, पंडित मुन्नालाल शास्त्री, सुनील पिंगले, एसएन गौर, कपिल शर्मा, अभिनेश शर्मा सहित कई विप्रजन मौजूद थे