लो फ्लोर बस की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत
भोपाल.एमपी विधानसभा के सामने एक लो फ्लोर बस की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। हादसे के वक्त गेट नंबर चार और पांच पर पुलिस फ़ोर्स तैनात था, लेकिन किसी ने जख्मी छात्र की हेल्प नहीं की। किसी राहगीर ने एंबुलेंस को फोन किया तो करीब दस मिनट बाद एम्बुलेंस पहुंची, तब तक छात्र मौके पर ही तड़पता रहा।
- एम्बुलेंस आने के बाद उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
- विकास 12वीं (प्राइवेट) कक्षा में था। पिता को छोड़कर वह लौट रहा था।
- 11:30 बजे विस गेट नंबर चार से थोड़ा आगे बढ़ा था, तभी बिड़ला मंदिर की ओर से आ रही लो फ्लोर बस से सामने जा टकराया। ड्राइवर बस छोड़कर भाग निकला। हादसे के कुछ देर बाद ही मौके से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला विधानसभा पहुंचा।
- गेट नंबर चार और पांच पर पुलिस बल तैनात था। पिता गोकुल का आरोप है कि हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।
...