
गैजेट डेस्क.वॉट्सऐप ने 2016 के बाद कई मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट बंद करने का अनाउंसमेंट किया है। इस लिस्ट में ब्लैकबेरी और नोकिया के ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा एंड्रॉइड और विंडोज OS के पुराने वर्जन भी शामिल हैं।
– नोकिया के पुराने फोन जो सिंबियन S40 और सिंबियन S60 OS को सपोर्ट करते हैं उन पर भी 2017 से वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं मिलेगा।
– एंड्रॉइड 2.1 एक्लेयर, एंड्रॉइड 2.2 फ्रोयो के अलावा विंडोज फोन 7.1 डिवाइसेस के लिए भी अगले साल से ये सपोर्ट बंद हो जाएगा।
– कंपनी के मुताबिक, साल 2009 में जब उन्होंने वॉट्सऐप लॉन्च किया था तब मार्केट के हालात अलग थे। उस वक्त एंड्रॉइड और iOS की मार्केट हिस्सेदारी 25% से भी कम थी। वहीं, नोकिया और ब्लैकबेरी का मार्केट शेयर करीब 70% था। लेकिन अब बदले हालात को देखते हुए ये डिसीजन लिया गया है।
– कंपनी ने इस फैसले को कठिन बताते हुए, अच्छी सर्विसेस देने के लिए इसे जरूरी बताया।