Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर
महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पहली महिला सीएम बन गई
श्रीनगर.महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पहली महिला सीएम बन गई हैं। राज्यपाल एनएन वोहरा उन्हें 13th सीएम के तौर पर शपथ दिलवाई। पीडीपी-बीजेपी की इस सरकार में 22 एमएलए ने शपथ ली। बीजेपी विधायक दल के नेता डॉ. निर्मल सिंह डिप्टी सीएम बने। नरेंद्र मोदी ने भी महबूबा को बधाई दी है। कांग्रेस ने इस गठबंधन को 'अपवित्र' बताते हुए इसका बॉयकॉट किया।
- राजभवन में 11 बजे समारोह शुरू हुआ।
- शपथ समारोह में बीजेपी की ओर से सेंट्रल मिनिस्टर वेंकैया नायडू और जितेंद्र सिंह चीफ गेस्ट हैं।
- पीडीपी के मिनिस्टर के टीम वही है, जबकि बीजेपी ने एक बदलाव किया है।
- बीजेपी-पीडीपी की इस सरकार में 16 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री हैं।
- बीजेपी निर्दलीय पवन गुप्ता की जगह पार्टी के ही एमएलए को कैबिनेट में जगह दी है। इसके अलावा, तीन मंत्रियों के बदले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
- बाद में मंत्रियों के विभागों में फेरबदल ...