Sunday, October 19

नहीं सुधरी विद्युत व्यवस्था और परीक्षा का समय चल रहा है।

इन दिनों दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। रात के समय पर्याप्त विद्युत वोल्टेज न मिलने से परेशान विद्यार्थियों द्वारा शिकायत करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया। ग्राम भाटनी, फतेहपुर, मर्दाखेड़ी में पिछले कई महीने से विद्युत समस्या से छात्र जूझ रहे हैं।

छात्र नीलेश कुशवाह का कहना है कि रात के समय बिना किसी पूर्व सूचना के सप्लाई बंद कर दी जाती है। जब सप्लाई दी जाती है तो सिंगल फेस मिल रही है। इससे बल्ब चिमनी की तरह जल रहे हैं। इससे अध्ययन कर पाना मुश्किल हो रहा है।