गंजबासौदा| रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आने के बाद यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर फुट ओवर ब्रिज का उपयोग न कर रेलवे ट्रैक पार कर एक प्लेटफार्म से दूसरे पर आते- जाते हैं। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यात्रियों की लापरवाही के साथ रेलवे पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। पटरी पार कर यात्री रेलवे पुलिस के सामने से बिना किसी रोक टोक के निकल जाते हैं। समाजसेवी शैलेन्द्र सक्सेना ने बताया कि फुट ओवर ब्रिज होने के बावजूद भी यात्री अपने 10 मिनट बचाने के लिए अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगाकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं। नागरिकों का कहना है कि रेलवे द्वारा दोनों प्लेटफार्मों के बीच रेलिंग लगाई गई है लेकिन उसकी लंबाई कम है। रेलिंग प्लेटफार्म की लंबाई के अनुसार लगाई जाना चाहिए।