Sunday, October 19

चालक की झपकी लगने के कारण बस पलटने की वजह बनी

ग्वालियर.घाटीगांव क्षेत्र स्थित कालीमाता मंदिर के पास रविवार शाम बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि 7 लाेग घायल हो गए। घटना के बाद मौके से चालक फरार हो गया। फिलहाल बस पलटने की वजह नहीं पता चल सका है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला कायम किया है।
घाटीगांव थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने बताया कि इंडियन ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 33 ई1109 ग्वालियर से शिवपुरी की ओर जा रही थी। अभी बस काली माता मंदिर के पास ही पहुंची थी कि बस पलट गई। इससे एक यात्री करण आदिवासी 40 साल निवासी शिवपुरी की मौके पर ही  मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जेएएच भिजवाया। घायलों में लीला जैन, दीपक जैन, जसराम, संजय राठौर, रवि दोहरे सहित सात लोग शामिल हैं। घायलों ने बताया कि चालक की झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ है।