धर्मशाला/नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप का भारत-पाकिस्तान मैच 19 मार्च को धर्मशाला में ही होगा। पाकिस्तान सिक्युरिटी टीम ने इस मैच के लिए हरी झंडी दे दी है। मंगलवार को होम मिनिस्ट्री की हाई लेवल मीटिंग में इस टीम ने सिक्युरिटी अरेंजमेंट को लेकर संतोष जताया है। बता दें कि पाकिस्तान की दो मेंबर वाली टीम ने सोमवार को धर्मशाला का दौरा किया था।
पाक सिक्युरिटी टीम ने सोमवार को किया था धर्मशाला का दौरा
– आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप के डायरेक्टर एमवी श्रीधर ने मंगलवार को बताया- “पाकिस्तान सिक्युरिटी टीम ने स्टेडियम का इन्सपेक्शन किया। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम को दी जाने वाली सिक्युरिटी के बारे में बात की।”
– “पाक टीम के रहने की जगह, रूट्स और ड्रैसिंग रूम को भी इस टीम ने देखा।”
– “हमें लगता है कि वे हमारे अरेंजमेंट से खुश हैं। डिस्ट्रिक एडमिनिस्टेशन ने इस टीम को साफ किया उन्होंने प्लेयर्स को पूरी सुरक्षा देने के सभी इंतजाम किए हैं।”
– “ये सुरक्षा सिर्फ पाक और भारत मैच के लिए नहीं है, बल्कि उन सभी मैचों के लिए होगी, जो यहां होने हैं। हमे भरोसा है कि धर्मशाला में तय भारत-पाक मैच होगा।”
– “इस टीम की रिपोर्ट सौंपने के बाद तय होगा कि मैच के लिए धर्मशाला के अलावा दूसरा स्टेडियम चुना जाना है या नहीं।”
– बता दें कि सोमवार को दो सदस्यीय टीम सोमवार को बाघा बॉर्डर से भारत पहुंची थी।
– मंगलवार को फिर पूर्व सैनिकों ने भारत-पाक मैच के विरोध में प्रदर्शन किया।
सीएम वीरभद्र ने कहा- बीसीसीआई लोगों से बात करे
– मंगलवार को एक बार फिर हिमाचल सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा – “राज्य सरकार ने एडिशनल फोर्सेस की मांग नहीं की है। यदि फिर भी केंद्र सरकार भेजना चाहती है, तो भेज सकती है।’
– “बीसीसीआई को लोगों से बात करना चाहिए। अनुराग ठाकुर तो हिमाचल के हैं।”
– इसके पहले सीएम यह भी कह चुके हैं कि यदि पूर्व सैनिकों ने दीवार बनाकर मैच को रोकने की कोशिश की तो पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठी नहीं चलाएगी।
250 पाकिस्तानियों को मिलेगा हर मैच के लिए वीजा
– टी-20 कप के दौरान आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए सिक्युरिटी एजेंसियों ने सख्त कदम उठाने की सिफारिश की है।
– सूत्रों के मुताबिक, हरेक मैच के लिए 250 वीजा पाकिस्तानी फैंस को देने का फैसला किया गया है।
– पाकिस्तान को भारत में चार मैच (नागपुर, धर्मशाला, मोहाली और कोलकाता) खेलने हैं। अगर पाक टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची तो और ज्यादा वीजा जारी किए जा सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच
खिलाफ
|
कब
|
कहां
|
vs न्यूजीलैंड
|
15 मार्च, 2016
|
नागपुर
|
vs पाकिस्तान
|
19 मार्च, 2016
|
धर्मशाला
|
vs TBC
|
23 मार्च, 2016
|
बेंगलुरु
|
vs ऑस्ट्रेलिया
|
27 मार्च, 2016
|
चंडीगढ़
|
फाइनल
|
3 अप्रैल, 2016
|
कोलकाता
|
धर्मशाला पर लग सकता है बैन
– अनुराग ठाकुर ने इससे पहले कहा था कि खेल पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
– ठाकुर के मुताबिक, ”टी20 वर्ल्ड कप के मैच एक साल पहले ही तय हो गए थे। अब ऐन वक्त पर वेन्यू बदलना लगभग नामुमकिन है।”
– ”यदि ऐसा होता है तो आईसीसी धर्मशाला पर 10 साल का बैन भी लगा सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज होना और आईसीसी के मैच होना अलग-अलग बातें हैं।”