Sunday, October 19

धोनी पर उनके ही साथी क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर ने सवाल उठाए

betwaanchal news
betwaanchal news

नई दिल्ली. दुनिया के बेस्ट फिनिशर कहे जाने वाले एमएस धोनी पर उनके ही साथी क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर ने सवाल उठाए हैं। सोमवार शाम टी20 वर्ल्ड कप के एक इवेंट में गंभीर के मन में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर खटास फिर सामने आई। उन्होंने यहां धोनी पर जमकर भड़ास निकाली

– गंभीर ने कहा, “भारतीय टीम में विराट कोहली सबसे बड़े फिनिशर हैं, धोनी नहीं। यह टैग मीडिया का दिया हुआ है। मेरे लिए तो विराट ही फिनिशर है।
– धोनी को छठे या सातवें नंबर पर बैटिंग करने आना चाहिए। धोनी को अपना बैटिंग ऑर्डर तय करना चाहिए। विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए वैसे भी नंबर 6 या 7 ही बेस्ट होता है।
– धोनी की कप्तानी के सवाल पर गंभीर ने कहा कि एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी अच्छी उसकी टीम होती है।
– टीम कप्तान को बनाती है कप्तान टीम को नहीं बनाता। उन्होंने कहा कि जिस टीम का प्रदर्शन मैदान में सबसे बेहतर होगा, वही टीम जीतेगी।
वर्ल्ड कप जीत पर गंभीर का जवाब
– 2011 के वर्ल्ड कप जीत के सवाल पर भी गंभीर ने उखड़ा हुआ जवाब दिया।
– अगर सिर्फ अच्छी कप्तानी से वर्ल्ड कप जीते जाते तो हमने कई और वर्ल्ड कप जीते होते।
– हमने केवल तीन वर्ल्ड कप जीते। एक कप्तान सिर्फ प्लान कर सकता है लेकिन अन्य 10 खिलाड़ियों के कंधे पर उस प्लान के अनुसार खेलने की जिम्मेदारी होती है।