मनीष पांडे ने तोड़ा केदार जाधव का रिकॉर्ड
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आखिरी मैच मनीष पांडे के नाम रहा। उन्होंने 104* रन बनाकर टीम इंडिया को मैच जिताने के साथ ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वे भारत के लिए सबसे कम इनिंग में वनडे करियर की पहली सेन्चुरी लगाने वाले बैट्समैन बन गए हैं।
मनीष पांडे ने तोड़ा किसका रिकॉर्ड...
- केदार जाधव ने अपने वनडे करियर की चौथी इनिंग में पहली सेन्चुरी लगाई थी। अब ये रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम हो गया है।
- मनीष ने अब तक 4 वनडे खेले हैं। इसकी तीन इनिंग में वे एक सेन्चुरी और एक हाफ सेन्चुरी लगा चुके हैं।
- वहीं, 2005 में एमएस धोनी और 1987 में मनोज प्रभाकर ने पांच-पांच इनिंग में पहली वनडे सेन्चुरी लगाई थी।
- सबसे तेज 25 वनडे सेन्चुरी लगाने वाले विराट कोहली को भी अपनी पहली सेन्चुरी के लिए 13 इनिंग का इंतजार करना पड़ा था।...




