पीएससी परीक्षा में शामिल होने वाली रचना शर्मा ने कहा कि इस बार जैसी सख्ती पहले कभी नहीं दिखी। कई अभ्यर्थी तो अपनी आईडी नहीं ला सकीं जिससे उनको परीक्षा से वंचित होना पड़ा।
परीक्षा कक्ष में नंगे पैर या स्लीपर पहनकर ही अभ्यर्थी को एक्जाम देना पड़ा। ठंड की वजह से नंगे पैर परीक्षा देने में परेशानी हुई। पहले चरण की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई जबकि दूसरे चरण की दोपहर दो बजे से। सुबह 10 बजे पहुंचे छात्रों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले तगड़ी चेकिंग का सामना करना पड़ा। केंद्रों पर अभ्यर्थियों से इलेक्ट्रानिक घड़ी रखवा ली गई, फिर टोपी, चश्मा और मोबाइल रखवाए गए।
परीक्षा केन्द्र एसएटीआई डिग्री में 600 परीक्षार्थियों में से 538 उपस्थित रहेे जबकि 62 अनुपस्थित रहे। एसएटीआई पाॅलिटेक्निक में 600 परीक्षार्थियों में से 528 उपस्थित रहे और 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गर्ल्स कॉलेज में 400 परीक्षार्थियों में से 346 उपस्थित रहे तथा 54 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सेंटमेरी काॅलेज में 400 परीक्षार्थी में से 349 उपस्थित रहे और 51 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं एक्सीलेंस स्कूल में 151 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से 129 उपस्थित रहे तथा 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
