Sunday, October 19

सिरोंज

कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

BREAKING NEWS:- गंज बासौदा मे लगा कर्फ्यू।

गंज बासौदा: गंज बासौदा मे आज से आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया हे ,आपको बता दे कोरोना मरीज की रिपोर्ट पोजेटिव आने के चलते नगर मे मानव रक्षा को ध्यान मे रखते हुये ऐसा निर्णय लिया है। एक आठ साल की बच्ची की रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद जिलाध्यक्ष ने कर्फ्यू की घोषणा की। इस दौरान दवा ओर दूध की ही सप्लाई जारी रहेगी । नगर को इस संकट से निकालने के लिए सव को कर्फ्यू का पालन करना होगा।...
एक ओर दीपावली
कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, संपादकीय, सिरोंज, सीहोर

एक ओर दीपावली

आज देश मे एक ओर, दीपावली का अहसास हो गया ।चारो ओर घरों मे जलते दीपक से ये बिल्कुल ऐसा नहीं लगा की देश किसी संक्रमण का सामना कर रहा हे। इतना ही नहीं लोगों ने उत्साह मे आतिशबाजी करके पूरी तरह दीपावली का अहसास करा दिया। धन्य हे वो देश जिसकी जनता अपने प्रधानमंत्री के एक आग्रह पर अपना समर्पण करने तैयर हो जाती हे ।ऐसे मे देश निष्चित बडी से बडी समस्या का समाधान करने का हौंसला रखता हे ।...
अनियंत्रित होकर  पलटा ट्रक, बाल – बाल बचे लोग
Uncategorized, सिरोंज, हादसा

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, बाल – बाल बचे लोग

सिरोंज| सोमवार - मंगलवार की रात भोपाल से सिरोंज की और आ रहा एक ट्रक ब्रेक फ़ैल हो जाने के कारण जटाशंकर घाटी पर पलट गया। इस हादसे में ड्रायवर एवं क्लीनर बाल-बाल बच गए। वहीं आसपास के घरों के लोग भी बच गए। ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक में लदी चापड़ की बोरियां सड़क पर बिखर गईं। ट्रक पलटते ही रहवासियों में हड़कंप मंच गया घटना के बाद आक्रोशित वार्डवासियों सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर तहसीलदार अलका सिंह एवं थाना प्रभारी शकुंतला बावनिया पहुंची। इस दौरान वार्डवासियों ने बताया इस तिराहा पर फैले अतिक्रमण को हटाया जाए। यह तिराहा वार्डवासियों के लिए दिन प्रतिदिन मौत का तिराहा बनता जा रहा है। तहसीलदार की समझाइस के बाद चक्काजाम को समाप्त किया गया। विगत माह पूर्व ही नेपालियों से भरी बस इसी घाटी पर अनियंत्रित होकर इसी स्थान पर पलट गई थी|...
घर से भागी लड़की शादी कर लौटी
Uncategorized, भोपाल संभाग, सिरोंज

घर से भागी लड़की शादी कर लौटी

सिरोंज| सिरोंंज थाना में कल का दिन पुलिस प्रशासन के लिए अच्छा खासा सिरदर्द बना रहा, एक प्रेमी शादी करके सिरोंज थाने में अपना बयान दर्ज करने के लिए आया इसी दौरान युवती के माता पिता भी थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे युवती के परिजन बार बार युवती से मिलने का बोल रहे थे और युवती को अपने साथ ले जाना चाहते थे , जबकि युवती अपने प्रेमी के साथ ही जाने की बात कह रही थी। युवती के परिजन रो-रोकर अपनी पीढ़ा पुलिस को बता रहे थे तो पुलिस उन्हें लगातार समझाइश देकर शांत रहने की बात कह रही थी। करीब एक घंटे तक थाना परिसर में हंगामे की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा हैं की सिरोंज के वार्ड न. 14 में वाली 19 वर्षीय युवती ने अपने घर के सामने ही मोबाइल दुकान पर काम करने वाले युवक के साथ घर से भाग कर शादी कर ली, शादी कर लौटे युवक और युवती ने सबसे पहले विदिशा एसपी कार्यालय पहुंच कर अपने बयान दर्ज कराये और इसके...
सिरोंज को जिला बनाने की फिर उठी मांग करेंगे धरना प्रदर्शन
Uncategorized, भोपाल संभाग, सिरोंज

सिरोंज को जिला बनाने की फिर उठी मांग करेंगे धरना प्रदर्शन

सिरोंज| विदिशा जिला अंतर्गत सरोज को जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गयी हैं, इसके लिए कांग्रेस - भाजपा एबं अन्य पार्टिया एक होकर सीएम कमलनाथ के सामने अपनी मांग रखेंगे। सिरोंज को जिला बनाने के सम्बन्ध में पार्टियों एबं अन्य समितियों द्वारा आगामी समय में लगातार बैठके की जाएँगी। बैठक के बाद सभी लोग मिलकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष अपनी मांग रखेंगे| इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल भी बनाया जा रहा हैं जो सीएम कमलनाथ से मिलेगा इन समितियों द्वारा यह भी तय किया गया हैं की आगमी समय में सिरोंज को जिला बनाने के लिए बाजार बंद , धरना प्ररदर्शन आदि भी किये जायेंगे|...
ट्रेक्टर ने मारी टक्कर  युवक का पैर टूटा
Uncategorized, सिरोंज, हादसा

ट्रेक्टर ने मारी टक्कर युवक का पैर टूटा

सिरोंज| सिरोंज के ग्राम ग्वारी गांव में एक युवक को ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी जिससे युवक के पैर में गंभीर चोट आयी हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरोंज बस स्टैंड से अपने गांव के लिए निकले युवक विश्राम यादव एक युबक के साथ बाइक पर सवार हो गया। उनकी बाइक जब भोपाल रोड स्थित रीछन गांव के समीप पहुंची तो खेत से निकल कर आ रहा एक ट्रैक्टर अचानक मुड़ गया। जैसे ही वह मुड़ा तो ट्रैक्टर के पीछे लगा पंजा बाइक के सामने आ गया। चालक विश्राम ने जैसे-तैसे खुद को तो बचा लिया लेकिन पीछे बैठे लालाराम का पैर पंज में उलझ गया। ट्रैक्टर का पंजा सीधे उसके पैर में घुस गया और बाइक गिर गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वहां से भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को सिरोंज अस्पताल में भर्ती किया। दुर्घटना में लालाराम का एक पैर टूट गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लालाराम को विदिशा रेफर किया गया है।...
ग्रीष्मकालीन अवकाश की बड़ी अबधि,24 से खुलेंगे स्कूल
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर

ग्रीष्मकालीन अवकाश की बड़ी अबधि,24 से खुलेंगे स्कूल

भोपाल| पूरे प्रदेश में चल रही भीषण लू को देखते हुए, मध्यप्रदेश सरकार ने 17 जून से खुलने वाले सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अबधि को आगे बड़ा दिया हैं| अब प्रदेश के समस्त स्कूल 24 जून से खुलेंगे| इस सम्बन्ध प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया हैं| स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि गर्मी के प्रकोप और बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश का एक सप्ताह का समय और बढ़ा दिया गया है। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि नहीं बढ़ाई गई है, वे 10 जून से स्कूल जाएंगे।...
15 मई को आ सकता हैं एम.पी. बोर्ड का रिजल्ट
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, सिरोंज, सीहोर

15 मई को आ सकता हैं एम.पी. बोर्ड का रिजल्ट

भोपाल| माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार 15 मई को 10वी और 12वी का रिजल्ट जारी कर सकता हैं, इस बार इस परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल अपना रिजल्ट 15 मई को 11 बजे जारी कर सकता हैं. बता दे की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन और एक ही समय घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा के साथ 10वीं और 12वीं के 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा। रिपोट्स के मुताबिक 5 मई तक सभी केंद्रों पर भेजी गई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य पूरा हो गया था। 10वी के एग्जाम 1 मार्च से 27 मार्च तक चले थे जबकि 12वी के एग्जाम 2 मार्च से 2 अप्रैल तक चले थे। ...
असपताल प्रबंधन की लापरवाही से प्रसूता की मौत
Uncategorized, सिरोंज

असपताल प्रबंधन की लापरवाही से प्रसूता की मौत

सिरोंज| चाठौली निवासी राजीव बैरागी की पत्नी राधा की एक बच्चे को जन्म देने के बाद अत्यधिक बीलिडिंग होने से मौत हो गयी मृतिका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया हैं, मृतिका के ससुर हरिनारायण शर्मा ने स्टॉफ नर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि डिलेवरी के दौरान स्टॉफ नर्स ने राधा को गलत जगह पर कैंची मार दी। जिससे ब्लीडिंग होने लगी स्टॉफ नर्सो ने इस बात की भनक हमें नहीं लगने दी दो घंटे तक ब्लेडिंग होती रही। शाम 4 बजे आनन-फानन में नर्सो ने प्रसूता की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पाताल ले जाने को कह दिया। अस्पताल ले जाते समय बीच रस्ते में राधा की मौत हो गयी जिसके बाद राधा के परिजनों ने अस्पताल पहुचकर जमकर हंगामा किया प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव बैरागी ने मंगलवार की दोपहर को अपनी पत्नि राधा को प्रसव पीड़ा होने पर शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। डिलेवरी कराने के लिए प्रसूता राधा क...
मा.शि.मा. 10वी और 12वी के परीक्षार्थियों को मिलेंगे बोनस अंक
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

मा.शि.मा. 10वी और 12वी के परीक्षार्थियों को मिलेंगे बोनस अंक

भोपाल | माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की कक्षा 12वीं के सामान्य अंग्रेजी और दसवीं के गणित के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी सामने आने के बाद मंडल ने दोनों प्रश्न पत्रों में बोनस अंक देने का निर्णय लिया है। इसके निर्देश मूल्यांकन केंद्रों को भेज दिए गए हैं। बता दे 10वी के अंगेजी की प्रश्न क्रमांक तीन के (1) में सिलेबस से बाहर का प्रश्न पूछा गया है, यह प्रश्न 9वीं के पाठ्यक्रम से है। प्रश्न क्रमांक दो के (4) में प्रायिकता के स्थान पर प्रायिकताओं होना चाहिए। प्रश्न क्रमांक चार के (2) में माध्यिक के स्थान पर माध्यक होना चाहिए, प्रश्न क्रमांक चार के (4) त्रुटिपूर्ण है। प्रश्न क्रमांक-13 में सिद्ध कीजिए का मुद्रण नहीं हुआ है। क्रमांक 19 के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में भिन्नता है, प्रश्न क्रमांक 24 के दोनों प्रश्न त्रुटिपूर्ण हैं और प्रश्न क्रमांक 25 में हेरीस्फेरिकल के स्थान पर हेमीस्फेरिकल (अर्द्धगोल...