Saturday, October 18

ग्रीष्मकालीन अवकाश की बड़ी अबधि,24 से खुलेंगे स्कूल

भोपाल| पूरे प्रदेश में चल रही भीषण लू को देखते हुए, मध्यप्रदेश सरकार ने 17 जून से खुलने वाले सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अबधि को आगे बड़ा दिया हैं| अब प्रदेश के समस्त स्कूल 24 जून से खुलेंगे| इस सम्बन्ध प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया हैं| स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि गर्मी के प्रकोप और बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश का एक सप्ताह का समय और बढ़ा दिया गया है। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि नहीं बढ़ाई गई है, वे 10 जून से स्कूल जाएंगे।