Sunday, October 19

सिरोंज को जिला बनाने की फिर उठी मांग करेंगे धरना प्रदर्शन

सिरोंज| विदिशा जिला अंतर्गत सरोज को जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गयी हैं, इसके लिए कांग्रेस – भाजपा एबं अन्य पार्टिया एक होकर सीएम कमलनाथ के सामने अपनी मांग रखेंगे। सिरोंज को जिला बनाने के सम्बन्ध में पार्टियों एबं अन्य समितियों द्वारा आगामी समय में लगातार बैठके की जाएँगी। बैठक के बाद सभी लोग मिलकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष अपनी मांग रखेंगे| इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल भी बनाया जा रहा हैं जो सीएम कमलनाथ से मिलेगा इन समितियों द्वारा यह भी तय किया गया हैं की आगमी समय में सिरोंज को जिला बनाने के लिए बाजार बंद , धरना प्ररदर्शन आदि भी किये जायेंगे|