
सिरोंज| चाठौली निवासी राजीव बैरागी की पत्नी राधा की एक बच्चे को जन्म देने के बाद अत्यधिक बीलिडिंग होने से मौत हो गयी मृतिका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया हैं, मृतिका के ससुर हरिनारायण शर्मा ने स्टॉफ नर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि डिलेवरी के दौरान स्टॉफ नर्स ने राधा को गलत जगह पर कैंची मार दी। जिससे ब्लीडिंग होने लगी स्टॉफ नर्सो ने इस बात की भनक हमें नहीं लगने दी दो घंटे तक ब्लेडिंग होती रही। शाम 4 बजे आनन-फानन में नर्सो ने प्रसूता की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पाताल ले जाने को कह दिया। अस्पताल ले जाते समय बीच रस्ते में राधा की मौत हो गयी जिसके बाद राधा के परिजनों ने अस्पताल पहुचकर जमकर हंगामा किया प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव बैरागी ने मंगलवार की दोपहर को अपनी पत्नि राधा को प्रसव पीड़ा होने पर शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। डिलेवरी कराने के लिए प्रसूता राधा को दोपहर 1ः30 बजे अस्पाताल में भर्ती कराया। लगभग 2ः30 बजे राधा ने बेटी को जन्म दिया। शाम 4 बजे तक नर्सो ने प्रसूता को अंदर रखा परिजनो को कोई भी भनक नही लगने दी। शाम 4 बजे हालत गंभीर होने पर विदिशा रेफर कर दिया गया। परिजन प्रसूता को आनन-फानन में जिला अस्पाताल लेकर पहुंचते इससे पहले ही रास्ते में प्रसूता की मौत हो गई। वही इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना हैं की महिला की नार्मल डिलेवरी हुई थी। लेकिन डिलेवरी के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई थी। जिसके कारण उसे विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया था। सीएमएचओ डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने कहा कि वे इस मामले की जांच कराएंगे। यदि लापरवाही पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।