Monday, September 22

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, बाल – बाल बचे लोग

सिरोंज| सोमवार – मंगलवार की रात भोपाल से सिरोंज की और आ रहा एक ट्रक ब्रेक फ़ैल हो जाने के कारण जटाशंकर घाटी पर पलट गया। इस हादसे में ड्रायवर एवं क्लीनर बाल-बाल बच गए। वहीं आसपास के घरों के लोग भी बच गए। ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक में लदी चापड़ की बोरियां सड़क पर बिखर गईं। ट्रक पलटते ही रहवासियों में हड़कंप मंच गया

घटना के बाद आक्रोशित वार्डवासियों सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर तहसीलदार अलका सिंह एवं थाना प्रभारी शकुंतला बावनिया पहुंची। इस दौरान वार्डवासियों ने बताया इस तिराहा पर फैले अतिक्रमण को हटाया जाए। यह तिराहा वार्डवासियों के लिए दिन प्रतिदिन मौत का तिराहा बनता जा रहा है। तहसीलदार की समझाइस के बाद चक्काजाम को समाप्त किया गया। विगत माह पूर्व ही नेपालियों से भरी बस इसी घाटी पर अनियंत्रित होकर इसी स्थान पर पलट गई थी|