Wednesday, September 24

15 मई को आ सकता हैं एम.पी. बोर्ड का रिजल्ट

भोपाल| माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार 15 मई को 10वी और 12वी का रिजल्ट जारी कर सकता हैं, इस बार इस परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल अपना रिजल्ट 15 मई को 11 बजे जारी कर सकता हैं. बता दे की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन और एक ही समय घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा के साथ 10वीं और 12वीं के 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा। रिपोट्स के मुताबिक 5 मई तक सभी केंद्रों पर भेजी गई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य पूरा हो गया था। 10वी के एग्जाम 1 मार्च से 27 मार्च तक चले थे जबकि 12वी के एग्जाम 2 मार्च से 2 अप्रैल तक चले थे।