गंज बासौदा: गंज बासौदा मे आज से आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया हे ,आपको बता दे कोरोना मरीज की रिपोर्ट पोजेटिव आने के चलते नगर मे मानव रक्षा को ध्यान मे रखते हुये ऐसा निर्णय लिया है।
एक आठ साल की बच्ची की रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद जिलाध्यक्ष ने कर्फ्यू की घोषणा की। इस दौरान दवा ओर दूध की ही सप्लाई जारी रहेगी । नगर को इस संकट से निकालने के लिए सव को कर्फ्यू का पालन करना होगा।