सिरोंज| सिरोंज के ग्राम ग्वारी गांव में एक युवक को ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी जिससे युवक के पैर में गंभीर चोट आयी हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरोंज बस स्टैंड से अपने गांव के लिए निकले युवक विश्राम यादव एक युबक के साथ बाइक पर सवार हो गया। उनकी बाइक जब भोपाल रोड स्थित रीछन गांव के समीप पहुंची तो खेत से निकल कर आ रहा एक ट्रैक्टर अचानक मुड़ गया। जैसे ही वह मुड़ा तो ट्रैक्टर के पीछे लगा पंजा बाइक के सामने आ गया। चालक विश्राम ने जैसे-तैसे खुद को तो बचा लिया लेकिन पीछे बैठे लालाराम का पैर पंज में उलझ गया। ट्रैक्टर का पंजा सीधे उसके पैर में घुस गया और बाइक गिर गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वहां से भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को सिरोंज अस्पताल में भर्ती किया। दुर्घटना में लालाराम का एक पैर टूट गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लालाराम को विदिशा रेफर किया गया है।