मुख्यमंत्री ने की बेटा-बेटी के बीच भेदभाव दूर करने की अपील
भोपाल। महिला सशक्तिकरण के लिए अब शौर्या दलों का गठन प्रदेश के प्रत्येक गांव और शहर के हर वार्ड में किया जाएगा। अब नए बनने वाले राशन कार्डों में परिवार के मुखिया के नाम की जगह परिवार की महिला का नाम होगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित शौर्या दलों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में कही। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को आर्थिक, राजनैतिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना होगा। मप्र में इस दिशा में प्रभावी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला स्व सहायता समूहों को मजबूत बनाएं। बेटा और बेटी में भेदभाव की भावना को बदलने के लिए मिलकर काम करना होगा। ऐसे समाज में बदलाव लाना होगा, जो भेदभाव करता है। उ...