भोपाल। निर्भया पेट्रोलिंग मोबाइल अब पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए काम करेगी। जबलपुल, इंदौर और ग्वालियर सहित 25 जिलों में गठित भी कर दिया गया है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने पीएचक्यू में इसकी रिपोर्ट भी भेज दी है। शेष जिलों में भी इसके गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सप्ताह भर में निर्भया मोबाइल सभी जिलों में काम करने लग जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और युवतियों को परेशान करने वालों की धरपकड़ है।भोपाल में 16 दिसंबर को निर्भया पेट्रोलिंग मोबाइल की शुरूआत की गई थी। इसका अच्छा रिस्पांस देखते हुए आला अधिकारियों ने पूरे प्रदेश में इसका विस्तार करने का निर्णय लिया। पिछले दिनों इस संबंध में डीजीपी नंदन दुबे ने सभी जिलों के एसपी को एक पत्र भी लिखा था। वहीं सप्ताह भर में इसे गठित करने की समय सीमा दी थी, जिसे देखते हुए आनन-फानन में 25 जिलों में इसे गठित भी कर दिया गया और इस संबंध में रिपोर्ट भी भेज दी गई। निर्भया पेट्रोलिंग मोबाइल की खास बात यह है कि एसआई स्तर की महिला अधिकारी को ही प्रभारी बनाया जा रहा है। वहीं उसकी मदद करने के लिए तीन से चार महिला पुलिसकर्मियों को पदस्थ किया गया है।