Tuesday, September 23

बीमार हैं तो कॉल करें 104, मिलेगा मुफ्त उपचार

भोपाल। अगर आप बीमार हंै और डॉक्टर के पास नहीं जा सकते तो 104 नंबर पर कॉल करें। आपको फोन पर ही सुपर स्पेशिएलिटी चिकित्सीय परामर्श मिल जाएगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने टेलीमेडिसिन योजना के तहत टोल फ्री नंबर 104 शुरू किया है। इस नंबर पर मरीजों मो मुफ्त चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। गौरतलब है कि दूरदराज के क्षेत्रों में सुपर स्पेशलिटी उपचार मुहैया कराने के लिए एम्स ने टेलीमेडिसिन योजना की शुरूआत की थी। प्रदेश के 16 जिलों में चल रही इस योजना के तहत मरीजों को फोन पर ही परामर्श दिया जाता है। फिलहाल इसके लिए तीन लैंडलाइन नंबरों का उपयोग किया जाता है, जिस पर कॉल करने में मरीज के 10 से 12 रूपए खर्च होते हैं। ऐसे में मरीजों की सहूलियत के लिए 104 टोल फ्री नंबर शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह नंबर एक दो दिन में शुरू हो जाएगा।
क्षेत्रीय भाषाओं में भी जानकारी टेलीमेडिसिन पहला ऐसा कॉल सेंटर होगा जिसमें प्रदेश की क्षेत्रीय भाषाओं में बात की जाएगी। हालांकि फिलहाल हिंदी, अंग्रेजी के अलावा गोंडवानी भाषा में बात की जा रही है। जल्द ही प्रदेश की सभी प्रमुख क्षेत्रीय भाषाआगें में इसमें शामिल किया जाएगा। टेलीमेडिसिन के साथ ही इन जिलों में वीडियों कॉन्फें्रसिंग की सुविधा भी शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक जिला अस्पताल में आईटी रूम बनाया जाएगा। इसके माध्यम से एम्स के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर राजधानी में बैठकर किसी भी जिले के मरीजों की प्रत्यक्ष जांच कर सकेंगे।