गंजबासौदा। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी अपनी मनमानी के चलते अतिक्रमणकारियों के हौंसले बढ़ाने में लगी हुई है। एक ओर विद्युत कनेक्शन लेने के लिए ईमानदार उपभोक्ता को दस्तावेजी दाबपेंचों में उलझाकर विद्युत कनेक्शन से बंचित रखा जाता है वहीं गुमठीधारियों को आसानी से विद्युत कनेक्शन उपलब्ध हो जाता है।
आज तहसील हो या जिला सभी अतिक्रमणकारियों से परेशान हैं। सरकारी भूमि पर कहीं भी गुमठी रखली जाती है और उन गुमठियों को वैध का परमिट विद्युत वितरण कंपनी की कृपा से विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा कर दे दिया जाता है। एक ओर जहां शासन इस समस्या से शहर को निजात दिलाना चाहता है वहीं कंपनी रवैये से समस्या बड़ती जा रही है। नागरिकों ने मांग की है कि इस तरह की अवैध गुमठियों में जो विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। उनको हटाया जाए और जिन अधिकारियों द्वारा ऐसे अतिक्रमणकारियों को कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं उन पर सकत कार्यवाही की जाए।