रायसेन। इस साल जिले में गेहूं की पैदावार बंपर होने की संभावना जताई जा रही है। इस मान से जिल ेमें समर्थन मूल्य पर होने वाली गेहूं खरीदी को लेकर भी व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिले भर में गेहूं की फसल की बेहतर स्थिति में बताई जा रही है। कृषि विभाग द्वारा इस साल 45 क्ंिवटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से गेहूं के उत्पादन होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले साल 42 क्विंटल प्रति हेक्टयेर की पैदावार दर्ज की गई थी।
जानकारी के तहत जिले में इस साल लगभग दो लाख 29 हजार 700 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बोवनी की गई है। जबकि पिछले साल गेहूं का रकबा दो लाख 15 हजार 200 हेक्टेयर रहा था। इस साल तेज ठंड पडऩे और समय पर मावठे की बारिश होने से गेहूं की फसल के लिए परिस्थितियां अनुकूल रही हैं। जिले भर में गेहूं फसल की बेहतर स्थिति को देखते हुए नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
निगम के जिला प्रबंधक माधव पारे ने बताया कि इस साल लगभग छह लाख 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का अनुमान है। जबकि पिछले साल चार लाख 41 हजार 983 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई थी। इस साल 55 हजार 184 किसानों ने पंजीयन कराया है। बारदाना की 10 हजार 300 गठानें स्टॉक में रखी हैं। जबकि 20 हजार 800 गठानें मार्च के पहले सप्ताह तक आने की संभावना है।