Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज
वर्ल्ड बैंक की टीम ने बुधवार को इंदौर का दौरा किया–इकोनॉमिक सुपर कॉरिडोर:सर्वे
इंदौर. इंदौर और भोपाल के बीच प्रस्तावित इकोनॉमिक सुपर कॉरिडोर प्रोजेक्ट के विस्तृत सर्वे के लिए वर्ल्ड बैंक की टीम ने बुधवार को इंदौर का दौरा किया। तीन सदस्यीय टीम ने
अफसरों से इंदौर-भोपाल के बीच उद्योग-फैक्टरी, परिवहन की स्थिति और वर्तमान प्रोजेक्ट की जानकारी ली।
संभागायुक्त कार्यालय में सुबह प्रशासन, निगम, आईडीए और टीएंडसीपी के अफसरों के साथ बैठक में वर्ल्ड बैंक की कंट्री डायरेक्टर ओन्नी रूही, लीड अर्बन स्पेशलिस्ट बरजोर मेहता, सीनियर अर्बन प्लानर अभिजीत रे ने दोनों शहरों के बारे में प्राथमिक सवाल पूछे। टीम ने ट्रैफिक लोड, अभी प्रयोग में आ रहे संसाधन सहित मास्टर प्लान पर भी बात की।
गुरुवार को टीम भोपाल में मुख्य सचिव एंटोनी डिंसा से मिलकर प्रोजेक्ट की संभावनाओं पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इसके बाद प्रोजेक्ट की विस्तृत सर्वे रिपोर्ट बनाने का काम शुरू होगा। इसमें ही तय होगा कि इसकी ला...










