Tuesday, September 23

टीवी धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ के ऐक्टर का निधन

ajay-wadhawkar ppppटीवी धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत सिंह राजपूत के पिता का किरदार निभाने वाले ऐक्टर अजय बाधवकर अब इस दुनिया में नहीं रहे। हिंदी और मराठी फिल्म जगत के इस जाने माने अभिनेता ने शुक्रवार शाम पुणे में अंतिम सांस ली। दरअसल पिछले कुछ समय से वह काफी बीमार चल रहे थे। उन्हें गले का कैंसर था और साथ ही डायबिटीज से भी जूझ रहे थे।

मुंबई के नानावटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सुनने में यह भी आया है कि इन दिनों वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और बॉलिवुड के कॉमिक ऐक्टर जॉनी लीवर ने उन्हें पैसों से मदद भी की। अजय आखिरी बार एक टेलिविजन शो ‘पवित्र रिश्ता’ में नजर आए थे।

दूरदर्शन के सीरियल ‘नुक्कड़’ में उन्होंने गनपत हवलदार का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली। वह बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान के साथ ‘यस बॉस’, ‘इंग्लिश बाबू देशी मेम’ और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ फिल्मों में नजर आए थे। ‘पवित्र रिश्ता’ उनकी पत्नी का किरदार निभा चुकीं उषा नाडकर्णी ने उनकी मौत की खबर की पुष्टी की।