Tuesday, September 23

‘दम लगा के हईशा’

dum-laga-keफिल्म ‘दम लगा के हईशा’ को मिल रहे रिऐक्शन से लीड कैरेक्टर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की खुशी का ठिकाना नहीं है। फिल्म की सक्सेस को देखते हुए डायरेक्टर इस फिल्म को इंटरनैशनल लेवल पर रिलीज करने वाले हैं।

आयुष्मान खुराना बताते हैं, ‘भारत में फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अब इसे विदेश में प्रदर्शित करने की तैयारी है। इस वीकेंड पर फिल्म को इंटरनैशनल लेवल पर प्रदर्शित किया जाएगा। इंडिया के बाहर रहने वाले अपने फैन्स के आग्रह पर हम लोग वर्ल्ड लेवल पर इसे रिलीज करने जा रहे हैं।’

गौरतलब है कि इस फिल्म में आयुष्मान ने एक ऐसे लड़के की भूमिका अदा की है, जिसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ एक मोटी लड़की से कर दी जाती है।