Tuesday, September 23

भड़के मोदी,– गैरहाजिर बीजेपी-एनडीए सांसदों से मांगा जवाब

download_1425525664नई दिल्ली: हाल ही में राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण में बदलाव को लेकर वोटिंग के दौरान किरकिरी की शिकार हुई केंद्र सरकार के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी इस मामले को लेकर काफी नाखुश हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहे बीजेपी और एनडीए घटक दल के सांसदों से उन्होंने जवाब-तलब किया है। बता दें कि जिस वक्त सीपीएम नेता सीताराम येचुरी और पी राजीव ने अमेंडमेंट प्रस्ताव पेश किया, उस वक्त बीजेपी के 46 में से 10, जबकि सहयोगी पार्टियों के 12 सांसद सदन में मौजूद नहीं थे। अमेंडमेंट के पक्ष में 118 जबकि विरोध में 57 वोट पड़े।हालांकि, गायब रहने वाले सांसदों की मौजूदगी से वोटिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जवाबतलब इसलिए किया गया है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति पैदा होने पर सारे सदस्य मौजूद रहें। चूंकि, राज्यसभा में बजट सत्र के दौरान कई बिल पेश होने के लिए लंबित हैं, ऐसे में इस तरह के हालात दोबारा से सामने आ सकते हैं। बता दें कि राज्यसभा में बीजेपी के 46 सांसदों के अलावा, एनडीए घटक दल के तौर पर टीडीपी के 6 मेंबर, शिवसेना और अकाली दल के 3-3 मेंबर, पीडीपी से दो और अन्य छोटी पार्टियों से एक सदस्य हैं।