Tuesday, November 11

भोपाल संभाग

युवा स्वाभिमान योजना में युवा कम ले रहे रूचि
Uncategorized, भोपाल संभाग, राज्य समाचार

युवा स्वाभिमान योजना में युवा कम ले रहे रूचि

भोपाल | मनरेगा की तर्ज पर कमलनाथ सरकार द्वारा युवा स्वाभिमान योजना को लागु किया गया था, जिसमे युवाओ को 100 दिन का रोजगार देने का वादा किया गया था जिसमे युवाओ ने शुरुआत में रूचि दिखाई लेकिन अब स्वाभिमान योजना में युवाओ ने अचानक से रूचि लेना कम कर दिया हैं शहरी युवाओं को सालभर में 100 दिन का रोजगार देने वाली युवा स्वाभिमान योजना में कम उपस्थिति से शासन चिंतित है। योजना शुरू होने के 10 दिन बाद मंगलवार को इसमें करीब 8 हजार युवा ही उपस्थित हुए। मनरेगा की तर्ज पर तैयार इस योजना के लिए अब तक करीब सवा तीन लाख युवाओं ने पंजीयन कराया है। इनमें से 88 हजार से अधिक को काम का आवंटन कर दिया गया और साढ़े 21 लाख ऑनबोर्ड हो चुके हैं यानी उनका सत्यापन हो चुका है। इसके बावजूद काम में उपस्थिति अभी संतोषजनक नहीं है। ऑनबोर्ड युवाओं में से भी उपस्थिति केवल 37 फीसदी के आसपास है। अब तक सभी नगरीय निकायों में प्रशिक...
स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने तीसरी बार मारी बाजी
Uncategorized, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, लाइफ स्टाइल

स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने तीसरी बार मारी बाजी

इंदौर | इंदौर को एक बार फिर देश का पहला सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब प्राप्त हुआ है। जबकि मध्य प्रदेश के ही भोपाल को दूसरा स्थान और चंडीगढ़ तीसरा स्थान मिला। स्वच्छता सर्वेक्षण- 2018 में टॉप करने वाले प्रमुख शहरों के नामों की सूची जारी की गई है। 4203 शहरों की स्वच्छता के सर्वेक्षण के बाद इन तीनों शहरों को सबसे स्वच्छ पाया गया। केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप पुरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले प्रमुख शहरों की सूची जारी की है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के कुल 23 और जोनल स्तर के 20 अवार्ड घोषित किये गये। जारी अवार्ड सूची में 10 लाख से अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद सबसे तेजी से स्वच्छ होने वाले शहरों में पहला स्थान प्राप्त किया है। पिछले साल की सूची में गाजियाबाद 359 स्थान पर था, जो अब चार हजार से अधिक शहरों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए 36वें स्थान प...
सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा हादसा टला
Uncategorized, गंजबासौदा, हादसा

सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा हादसा टला

गंजबासौदा | भोपाल से सागर जिले के खुरई जा रहा ट्रक त्योंदा में अनियांत्रिक हो कर पलट गया ये ट्रक सिलेंडरो से भरा हुआ था. गनीमत रही की किसी भी सिलेंडर में विस्फोट बही हुआ वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था, प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे भोपाल से सागर के खुरई के लिए गैस सिलेंडर से भरा ट्रक एमपी 20 एच बी 2084 कस्बे के शासकीय अस्पताल के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पहिए का एक हिस्सा किनारे नाली में धंस गया। मोड़ होने के कारण तेज गति से आ रहे ट्रक को ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका जिससे वह हादसा हो गया। ट्रक में इंडेन गैस कंपनी के सिलेंडर भरे हुए थे। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के दौरान सड़क पर यातायात का दबाव कम था इसलिए कोई चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद त्य...
हार्ट अटैक से एम्स के डाक्टर की मौत
Uncategorized, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, हादसा

हार्ट अटैक से एम्स के डाक्टर की मौत

भोपाल | भोपाल एम्स में कार्यरत 40 वर्षीय डॉ. रमेशचंद चौहान की हार्ट अटैक से मौत हो गयी वे एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में पदस्थ थे। बताया जा रहा हैं की शाम करीब 4 बजे उनके सीने में दर्द उठा उनकी पत्नी ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया और उन्हें तुरंत अपने पडोसी की मदद से एम्स में भर्ती कराया गया लेकिन देर रात उनकी मौत हो गयी अस्पताल में सिर्फ एक ही एम्बुलेंस - एम्स अस्पताल का सालाना बजट करीब 300 करोड़ रुपए। अभी यहां 35 डिपार्टमेंट चल रहे हैं। अस्पताल में 540 बिस्तरों की सुविधा है और करीब 2000 मरीज यहां रोजाना इलाज के लिए पहुंचते हैं। भारी-भरकम बजट को खर्च करने के लिए तमाम तरह की सुविधाओं का दावा तो एम्स प्रबंधन करता है। लेकिन इन सबके बावजूद यहां सिर्फ एक एंबुलेंस है और उसमें भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम नहीं है। डॉ. चौहान की मौत के बाद एम्स प्रबंधन ने आनन-फानन में बैठक बुलाई और त...
बाल-बाल बचे एस.डी.एम.
Uncategorized, रायसेन

बाल-बाल बचे एस.डी.एम.

रायसेन | एस.डी.एम. संतोष चंदेल की कार उस समय पलट गयी जब वो किसी काम से सुलतानगंज की और जा रहे थे तभी रस्ते में सुअरों का झुण्ड अचानक से आगया जिससे ड्राइवर ने अपना नियत्रण खो दिया जिससे गाडी सड़क से उतर कर पलट गयी इस हादसे में एस.डी.एम. एबम उनके ड्राइवर को मामूली चोट आई हैं ये हादसा मोद्क्पुर के पास तिगड्डे पर हुआ हैं हादसे के बाद एस.डी.एम. ने कहा की वह भगबान की दया से बच गये हैं अन्यथा पता नहीं क्या होता इस हादसे में एस.डी.एम. की कार को भी नुकसान हुआ हैं...
चौकीदार का शव रेलवे की पटरी पर पड़ा हुआ मिला
Uncategorized, विदिशा, हादसा

चौकीदार का शव रेलवे की पटरी पर पड़ा हुआ मिला

विदिशा | रेलवे माल गोदाम के पास एसएनटी विभाग के चौकीदार का क्षत-विक्षत शव मिला है। पुलिस इस मामले को आत्महत्या से जोड़ कर देख रही है, जबकि मृतक के परिजनों का कहना हैं की गणेशराम रैकवार एसएनटी विभाग यानि स्टोर कक्ष में तैनात थे। रात में मालगाड़ी में माल भरा गया था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे मालगाड़ी यहां से रवाना हुई है। स्टोर कक्ष का सामान बिखरा पड़ा था। कुछ सामान बाहर पड़ा हुआ है। विभाग की गाड़ी के कांच टूटे हुए हैं। गेट के पास लोहे की राड़ मिली है और ईट का टुकडा पड़ा है। इससे उनकी हत्या की आशंका लग रही है। मृतक के पुत्र संजय का कहना है कि सुबह करीब 5 बजे उसके पिता शौच के लिए गए होंगे। उसी दौरान कोई बदमाश चोरी करने स्टोर में घुसे होंगे। उन्होंने उन्हें देख लिया होगा। इससे उनकी हत्या कर शव को पटरियों पर डाला गया। ताकि यह ट्रेन हादसा दिखाई दे। मामले की जांच कर रहे एएसआई भगवानसिंह का कहना है...
PUBG के चक्कर में युवक ने पानी की जगह पीया एसिड अस्पताल में भर्ती
Uncategorized, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, हादसा

PUBG के चक्कर में युवक ने पानी की जगह पीया एसिड अस्पताल में भर्ती

भोपाल | PUBG आज के टाइम में मोबाइल पर सबसे ज्यादा खेला जानेवाला गेम हैं इस गेम के चक्कर में ना जाने कितने लोग हादसे का शिकार हो गए हैं तो वही कई देश ने इस गेम को कर दिया हैं बही भारत के कई राज्यों में इस PUBG को बेन करने का विचार चल रहा हैं PUBG गेम में लोग इतने खो रहे रहे के उन्हें ये भी होश नहीं रहता हैं की वो क्या कर रहे हैं, और क्या खा रहे है और क्या पी रहे हैं, PUBG गेम के चक्कर में एक युवक की जान जाते जाते बची दरअसल भोपाल निवासी एक युवक PUBG गेम में इतना खो गया की जब उसे प्यास लगी तो उसने पानी की जगह एसिड पी लिया जिससे युवक की आंते आपस में चिपक गयी एबम उससे अल्सर भी हो गया हैं बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक को नागपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हैरान करने वाली बात तो यह कि इस हादसे के बाद भी युवक ने सबक नहीं सीखा. वह इलाज के दौर...
एडीपीओ ने तोड़ दिया पत्नी का पैर
Uncategorized, अपराध जगत, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, रायसेन

एडीपीओ ने तोड़ दिया पत्नी का पैर

भोपाल | रायसेन जिला न्यायालय में उपसंचालक अभियोजन के पद पर कार्यरत रामेश्वर कुमरे के खिलाफ उनकी पत्नी ने मारपीट का आरोप लगते हुये अबधपुरी थाने में उनकी पत्नी ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई हैं रामेश्वर कुमरे की पत्नी शकायत दर्ज करते हुये कहा की सुबह करीब 9 बजे पति ने कहा कि उन्हें रायसेन स्थित फार्म हाउस में काम कराने के लिए रुपयों की जरूरत है। सुनंदा ने कहा कि उसके पास रुपए नहीं हैं,तो पति ने कहा कि जीपीएफ से रुपए निकालकर दो। मना करने पर पति ने पहले लात-घूंसों से इसके बाद डंडे से मारपीट करना शुरु कर दी। उसके बच्चों ने किसी तरह उसे बचाया। इस दौरान पति ने कहा कि यदि मुझे दूसरी शादी करना है,इसलिए तलाक चाहिए। साथ ही तलाक नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी। घटना की सूचना सुनंदा ने फोन पर अपने भाई धनश्याम सिरसाम और सुरेश सिरसाम को दी। दोनों भाई मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घा...
9वी के बच्चो को बाँट दिया १२वी अंग्रेजी का पेपर, 2 शिक्षक निलंबित
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

9वी के बच्चो को बाँट दिया १२वी अंग्रेजी का पेपर, 2 शिक्षक निलंबित

हरदा। ग्राम अबगांव कला के स्कूल में कक्षा 9वीं के बच्चों को कक्षा 12वीं का अंग्रेजी सामान्य का पेपर देने के मामले में कलेक्टर ने केंद्राध्यक्ष आरती जाट और शिक्षिका आरती जोशी को निलंबित कर दिया है। वहीं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12वीं का यह पेपर आउट मानकर दोबारा छपवाना तय किया है, लेकिन पेपर की तारीख 9 मार्च ही रहेगी। बता दे की 28 फरवरी को कक्षा 9वीं का अंग्रेजी विषय का पेपर था। अबगांव कला के शासकीय हासे स्कूल पदस्थ केंद्राध्यक्ष आरती जाट 9 वी के पेपर थाने से लाने थे लेकिन वह कक्षा 12वीं का अंग्रेजी सामान्य का पेपर ले आई थीं और कक्षा 9वीं के बच्चों को बंटवा दिया था। बच्चों की आपत्ति को वहां मौजूद शिक्षकों ने खारिज कर दिया था। इस कारण बच्चे अपने हिसाब से पेपर हल कर घर चले गए थे। बच्चों की कॉपियां भी जमा करा ली थीं। एक मार्च को जब कक्षा 10वीं के लिए पदस्थ केंद्राध्यक्ष राजेश्वरी दुबे ...
अधिकारियो ने लिया उदयपुर मदिर का जायजा
Uncategorized, गंजबासौदा

अधिकारियो ने लिया उदयपुर मदिर का जायजा

गंजबासौदा | आगामी 4 मार्च को शिवरात्रि की तैयारी का जायजा लेने पहुचे कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रमक सिंह एबम पुलिस अधिक विनायक वर्मा ने अधिकारियो के साथ आने का रास्ता, पानी की ब्यबस्था, मदिर पहुचने के रस्ते का जायजा लिया एबम आवश्यक निर्देश दिए वही सुरक्षा की द्रष्टि से मंदिर परिसर में करीब 10 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं एबम शिवरात्रि को पड़ने वाली भीड़ को देखते हुये उदयपुर के आसपास से निकलने वाले भरी वाहनों के रूट में बदलाब किया गया हैं वही उदयपुर आने वाले वाहनी को 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया जायेगा पठारी साइड से आने वाले वाहनों को स्कूल परिसर में तो वही बासौदा साइड से आने वाले वाहनों को पेट्रोल पंप पर रोक दिया जायेगा आपको बता दे की शिवरात्रि के मौके पर उदयपुर के शिवमंदिर में हजारो की संख्या में लोग दूर दूर से दर्शन करने आते हैं इसके अलावा बासौदा के पास स्थित गमाकर के मंदिर पर भी हजारो...