Saturday, October 18

बाल-बाल बचे एस.डी.एम.

रायसेन | एस.डी.एम. संतोष चंदेल की कार उस समय पलट गयी जब वो किसी काम से सुलतानगंज की और जा रहे थे तभी रस्ते में सुअरों का झुण्ड अचानक से आगया जिससे ड्राइवर ने अपना नियत्रण खो दिया जिससे गाडी सड़क से उतर कर पलट गयी इस हादसे में एस.डी.एम. एबम उनके ड्राइवर को मामूली चोट आई हैं ये हादसा मोद्क्पुर के पास तिगड्डे पर हुआ हैं हादसे के बाद एस.डी.एम. ने कहा की वह भगबान की दया से बच गये हैं अन्यथा पता नहीं क्या होता इस हादसे में एस.डी.एम. की कार को भी नुकसान हुआ हैं