
भोपाल | PUBG आज के टाइम में मोबाइल पर सबसे ज्यादा खेला जानेवाला गेम हैं इस गेम के चक्कर में ना जाने कितने लोग हादसे का शिकार हो गए हैं तो वही कई देश ने इस गेम को कर दिया हैं बही भारत के कई राज्यों में इस PUBG को बेन करने का विचार चल रहा हैं PUBG गेम में लोग इतने खो रहे रहे के उन्हें ये भी होश नहीं रहता हैं की वो क्या कर रहे हैं, और क्या खा रहे है और क्या पी रहे हैं, PUBG गेम के चक्कर में एक युवक की जान जाते जाते बची दरअसल भोपाल निवासी एक युवक PUBG गेम में इतना खो गया की जब उसे प्यास लगी तो उसने पानी की जगह एसिड पी लिया जिससे युवक की आंते आपस में चिपक गयी एबम उससे अल्सर भी हो गया हैं
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक को नागपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हैरान करने वाली बात तो यह कि इस हादसे के बाद भी युवक ने सबक नहीं सीखा. वह इलाज के दौरान भी PUBG खेलता रहा. उसे गेम खेलने की बुरी लत लगी है. समझाइश देने के बावजूद वह नहीं माना. अगर वक्त रहते अगर युवक को अस्पताल नहीं पहुचाया जाता तो पता युवक का क्या होता