Saturday, October 18

चौकीदार का शव रेलवे की पटरी पर पड़ा हुआ मिला

विदिशा | रेलवे माल गोदाम के पास एसएनटी विभाग के चौकीदार का क्षत-विक्षत शव मिला है। पुलिस इस मामले को आत्महत्या से जोड़ कर देख रही है, जबकि मृतक के परिजनों का कहना हैं की गणेशराम रैकवार एसएनटी विभाग यानि स्टोर कक्ष में तैनात थे। रात में मालगाड़ी में माल भरा गया था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे मालगाड़ी यहां से रवाना हुई है। स्टोर कक्ष का सामान बिखरा पड़ा था। कुछ सामान बाहर पड़ा हुआ है। विभाग की गाड़ी के कांच टूटे हुए हैं। गेट के पास लोहे की राड़ मिली है और ईट का टुकडा पड़ा है। इससे उनकी हत्या की आशंका लग रही है। मृतक के पुत्र संजय का कहना है कि सुबह करीब 5 बजे उसके पिता शौच के लिए गए होंगे। उसी दौरान कोई बदमाश चोरी करने स्टोर में घुसे होंगे। उन्होंने उन्हें देख लिया होगा। इससे उनकी हत्या कर शव को पटरियों पर डाला गया। ताकि यह ट्रेन हादसा दिखाई दे। मामले की जांच कर रहे एएसआई भगवानसिंह का कहना है कि शव को देखकर आत्महत्या करना लग रहा है। हालांकि उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है। वही रलवे के अधिकारी ने बताया की मृतक 50 वर्षीय गणेशराम रैकवार अपने परिवार के साथ रेलवे क्वाटरों में ही रहता था। रविवार को उसकी रात की ड्यूटी थी। वह चौकीदार के पद पर पदस्थ था। सुबह ट्रालीमैन सुरेश ने गणेशराम का शव पटरियों पर पड़ा देखा जिसके बात ट्रालीमेन ने तुरंत मुझे सूचित किया । सुचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचा और स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से जीआरपी और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने शव का पीएम कराया है। इधर सूचना मिलने पर भोपाल से सीनियर डीएससीई विराट गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। गुप्ता ने बताया कि नियमानुसार मृतक को फंड दिया जाएगा। उसके बेटे को अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन दिलाई जायेगी। उन्होंने भी पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।