Sunday, October 19

अधिकारियो ने लिया उदयपुर मदिर का जायजा

गंजबासौदा | आगामी 4 मार्च को शिवरात्रि की तैयारी का जायजा लेने पहुचे कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रमक सिंह एबम पुलिस अधिक विनायक वर्मा ने अधिकारियो के साथ आने का रास्ता, पानी की ब्यबस्था, मदिर पहुचने के रस्ते का जायजा लिया एबम आवश्यक निर्देश दिए वही सुरक्षा की द्रष्टि से मंदिर परिसर में करीब 10 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं एबम शिवरात्रि को पड़ने वाली भीड़ को देखते हुये उदयपुर के आसपास से निकलने वाले भरी वाहनों के रूट में बदलाब किया गया हैं वही उदयपुर आने वाले वाहनी को 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया जायेगा पठारी साइड से आने वाले वाहनों को स्कूल परिसर में तो वही बासौदा साइड से आने वाले वाहनों को पेट्रोल पंप पर रोक दिया जायेगा आपको बता दे की शिवरात्रि के मौके पर उदयपुर के शिवमंदिर में हजारो की संख्या में लोग दूर दूर से दर्शन करने आते हैं इसके अलावा बासौदा के पास स्थित गमाकर के मंदिर पर भी हजारो की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं

प्राचीन उदयपुर मंदिर