Sunday, October 19

सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा हादसा टला

गंजबासौदा | भोपाल से सागर जिले के खुरई जा रहा ट्रक त्योंदा में अनियांत्रिक हो कर पलट गया ये ट्रक सिलेंडरो से भरा हुआ था. गनीमत रही की किसी भी सिलेंडर में विस्फोट बही हुआ वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था, प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे भोपाल से सागर के खुरई के लिए गैस सिलेंडर से भरा ट्रक एमपी 20 एच बी 2084 कस्बे के शासकीय अस्पताल के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पहिए का एक हिस्सा किनारे नाली में धंस गया। मोड़ होने के कारण तेज गति से आ रहे ट्रक को ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका जिससे वह हादसा हो गया। ट्रक में इंडेन गैस कंपनी के सिलेंडर भरे हुए थे। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के दौरान सड़क पर यातायात का दबाव कम था इसलिए कोई चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद त्योंदा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की तलाश की। लेकिन उसकी जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।