
भोपाल | रायसेन जिला न्यायालय में उपसंचालक अभियोजन के पद पर कार्यरत रामेश्वर कुमरे के खिलाफ उनकी पत्नी ने मारपीट का आरोप लगते हुये अबधपुरी थाने में उनकी पत्नी ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई हैं रामेश्वर कुमरे की पत्नी शकायत दर्ज करते हुये कहा की सुबह करीब 9 बजे पति ने कहा कि उन्हें रायसेन स्थित फार्म हाउस में काम कराने के लिए रुपयों की जरूरत है। सुनंदा ने कहा कि उसके पास रुपए नहीं हैं,तो पति ने कहा कि जीपीएफ से रुपए निकालकर दो। मना करने पर पति ने पहले लात-घूंसों से इसके बाद डंडे से मारपीट करना शुरु कर दी। उसके बच्चों ने किसी तरह उसे बचाया। इस दौरान पति ने कहा कि यदि मुझे दूसरी शादी करना है,इसलिए तलाक चाहिए। साथ ही तलाक नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी। घटना की सूचना सुनंदा ने फोन पर अपने भाई धनश्याम सिरसाम और सुरेश सिरसाम को दी। दोनों भाई मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बहन को लेकर पहले अवधपुरी थाने पहुंचे। इसके बाद बहन को उपचार के लिए जेपी अस्पताल लाए। शरीर पर आई चोटों और एक पैर में फ्रेक्चर हो जाने के कारण श्रीमती सुनंदा को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है श्रीमती सुनंदा कुमरे (46) सतपुड़ा भवन स्थित आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ हैं। उनके पति रामेश्वर कुमरे रायसेन जिला न्यायालय में उपसंचालक अभियोजन के पद पर पदस्थ हैं