Tuesday, October 21

स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने तीसरी बार मारी बाजी

इंदौर | इंदौर को एक बार फिर देश का पहला सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब प्राप्त हुआ है। जबकि मध्य प्रदेश के ही भोपाल को दूसरा स्थान और चंडीगढ़ तीसरा स्थान मिला। स्वच्छता सर्वेक्षण- 2018 में टॉप करने वाले प्रमुख शहरों के नामों की सूची जारी की गई है। 4203 शहरों की स्वच्छता के सर्वेक्षण के बाद इन तीनों शहरों को सबसे स्वच्छ पाया गया। केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप पुरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले प्रमुख शहरों की सूची जारी की है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के कुल 23 और जोनल स्तर के 20 अवार्ड घोषित किये गये। जारी अवार्ड सूची में 10 लाख से अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद सबसे तेजी से स्वच्छ होने वाले शहरों में पहला स्थान प्राप्त किया है। पिछले साल की सूची में गाजियाबाद 359 स्थान पर था, जो अब चार हजार से अधिक शहरों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए 36वें स्थान पर पहंुंच गया है। इस मौके पर वहां के नगर निगम के आयुक्त सीपी सिंह को पुरी ने बधाई भी दी। उत्तर प्रदेश के ही दूसरे शहर अलीगढ़ ने साफ सफाई करने के बिल्कुल नये तौर तरीके अपनाने वाली श्रेणी में पहला स्थान पाया है।