Uncategorized, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज                
                ”अभी एनएच10 देखी और मेरे होश उड़ गए:विराट कोहली
                    मेलबर्न: वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से क्वार्टर फाइनल में भिड़ने की तैयारी कर रही टीम इंडिया के उप कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को फुर्सत के पलों में बॉलिवुड मूवी NH10 देखी। इस फिल्म में उनकी प्रेमिका एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म की तारीफ करते हुए कोहली ने ट्वीट किया- ''अभी एनएच10 देखी और मेरे होश उड़ गए। क्या शानदार फिल्म है और खासतौर पर मेरे प्यार अनुष्का ने बेहतरीन काम किया है। मुझे गर्व है।''
विराट और अनुष्का अपने बीच रिश्ते को कबूलते रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है जब विराट कोहली ने सार्वजनिक मंच से अनुष्का के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। वर्ल्ड कप के दौरान भी विराट अनुष्का को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। अनुष्का से रिश्तों को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट से नाराज होने के बाद पत्रकार से गालीगलौज करने के मामले में उनकी खासी किरकिरी हो चुकी है। बीसीसीआई ने इस मामले में उनको...                
                
            









