वर्ल्ड कप 2015 की टॉप 8 टीमें तय हो चुकी हैं जो क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। पहला क्वार्टर फाइनल श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच है। यदि इस मैच में श्रीलंका जीत दर्ज करती है तो वो सेमीफाइल में पहुंच जाएगी। यहां उसकी टक्कर न्यूजीलैंड से होने की संभावना है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज को आसानी से हरा देगा। यदि ऐसा होता है तो 2011 वर्ल्ड कप का इतिहास दोहराया जा सकता है। बता दें कि बांग्लादेश को छोड़कर इस बार भी वही सात टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं जो 2011 में पहुंची थीं, इसलिए कई मुकाबलों में पिछले वर्ल्ड कप जैसी स्थिति ही बन सकती है।सेमीफाइनल-1 में पहला क्वार्टर फाइनल और चौथा क्वार्टर फाइनल जीतने वाली टीम आमने-सामने होंगी। यदि साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका जीतती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, वेस्ट इंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड के जीतने की संभावना ज्यादा है। ऐसे में सेमीफाइल में श्रीलंका का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो सकता है। ठीक ऐसा ही 2011 वर्ल्ड कप में भी हुआ था।
2011 में श्रीलंका इंग्लैंड को हराकर और न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइल में पहुंचे थे। सेमीफाइनल में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था।