विदिशा। ईदगाह तिराहे के पास 25 एकड़ जमीन पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का काम 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। शासन कॉलेज भवन का निर्माण शीघ्र करने की तैयारी में है ताकि दूसरे कामों की प्रक्रिया शुरू हो सके। फरवरी महीने में टेंडर जारी किए गए थे। ये काम एमपीआरडीसी द्वारा कराया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज के साथ 550 बेड वाले अस्पताल, कैंसर अस्पताल जीएनएम प्रशिक्षण केेंद्र के अलावा कई स्वास्थ्य सुविधाएं रहेंगी। कायहां जिला अस्पताल का भवन भी बनाया जाएगा। फिलहाल मेडिकल कॉलेज का काम कागजों से हकीकत में आने वाला है। इससे पहले ले-आउट पीआईयू (परियोजना क्रियान्वयन इकाई)विंग ने तैयार किया था। शासन ने मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है।
2013 में हुआ था भूमिपूजन : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, सांसद सुषमा स्वराज ने सितंबर 2013में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया था। कार्यक्रम में घोषणा की गई थी कि कॉलेज का नाम अटलबिहारी वाजपेयी होगा। तब से ही इस दिशा में काम किया जा रहा है।