Tuesday, September 23

सीएम के शेरपुरा स्थित मकान में घुसकर बदमाशों ने हमला बोल दिया

1_1426484208विदिशा। मुख्यमंत्री के शहर के शेरपुरा स्थित घर में घुसकर कुछ बदमाश और महिलाओं ने हमला बोल दिया। इस हमले में मुख्यमंत्री द्वारा संचालित सुंदर सेवा आश्रम में रहने वाले दो युवकों सहित दो नगर सैनिक घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन मौके से फरार हो गए। हमला करने वाले बदमाश अवैध शराब के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के शेरपुरा इलाके में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का किराए का मकान है। नगर सैनिक पद्म सिंह रघुवंशी पहले इसी घर की सुरक्षा में तैनात था। अब वह कलेक्टर बंगले में सुरक्षाकर्मी है। रविवार शाम जब वह सीएम निवास के सामने से गुजर रहा था तब कुछ लोग उससे मारपीट करने लगे। उन्हें इस बात का शक था कि नगर सैनिक द्वारा अवैध शराब बेचे जाने की जानकारी पुलिस को दी जाती है।

नगर सैनिक से मारपीट शुरू होने पर सीएम निवास में तैनात नगर सैनिक वृंदावन शर्मा ने उसे बचाने की कोशिश की तो बदमाशोें ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बदमाश और उनके साथ महिलाएं सीएम के निवास में घुस गए और सुंदर सेवा आश्रम में रहने वाले वीर सिंह लोधी, कमल सिंह लोधी और दीपक यादव के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। सीएसपी नागेंद्र पटैरिया के मुताबिक मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।