Tuesday, September 23

विदिशा-उत्कृष्ट सड़क के किनारों पेवर ब्लक लगाए जाएंगे

1_1426484540विदिशा| पूरनपुरा नाले से लेकर रेलवे स्टेशन तक बन रही उत्कृष्ट सड़क के किनारों पर पेवर ब्लक लगाए जाएंगे। दुर्गानगर चौराहे से रेलवे स्टेशन मार्ग पर पेवर ब्लाक लगाने का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए पेवर ब्लाक आ चुके हैं।

ये पेवर ब्लाक उत्कृष्ट सड़क के फुटपाथ पर लगने से जहां पैदल चलने वालों को सुविधा होगी, वहीं धूल की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। इसके अलावा सड़क भी आकर्षक लगेगी।