गंजबासौदा| शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय की एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रियंका शर्मा प्राप्त हुई अंकसूची देखकर परेशान है। संस्कृत विषय की इस छात्रा ने एमए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सभी पर्चे दिए हैं लेकिन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से जो अंकसूची उसे मिली है, उसमें छात्रा को अनुपस्थित दिखाया गया है।
छात्रा ने गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य को आवेदन देकर शिकायत की है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो.मणि मोहन मेहता ने बताया कि विश्वविद्यालय की गलती से ऐसा हुआ है। छात्रा का परीक्षा रिकार्ड आदि विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा। इससे गलती ठीक की जा सके छात्रा का कहना है जिस दिन से उसे अंकसूची मिली है उसी समय से वह परेशान है।
प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि ऐसी गड़बडिय़ां पूर्व में भी हो चुकी हैं। इन्हें रिकार्ड के आधार पर दुरूस्त किया गया है। छात्रा के भाई अमित शर्मा का कहना है गलती विश्वविद्यालय द्वारा की गई है लेकिन उसे ठीक कराने के लिए उन्हें कालेज भोपाल के चक्कर लगाना पड़ रहे हैं। इससे उनका समय और पैसा बर्बाद हो रहा है