क्या तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगना चाहिए?
अचनक ही एकनाम सामने आया ,ओर नाम सामने आते ही देश के बच्चे के मुहूं पर सुनाई देने लगा ओर उस नाम से लोगों मे दहशत ओर डर व्याप्त हो गया ,जिस नाम से लोग डरने लगे उसका नाम हे तब्लीग़ी जमात ।अभी तक देश के लोग इस नाम से रुबरु नहीं थे ,पर इस नाम ने देश मे ऐसा काम किया की लोग इस नाम कि तह मे जाने लगे।
जिस समय देश एक भीषण संकट का सामना करने की तैयारी कर रहा था उस समय तब्लीग़ जमाती दिल्ली की मरकस मे जमा थे ,इतना ही नहीं वहां ये लोग अच्छी खासी संख्या मे उपस्थित थे यहां तक भी ठीक हे पर केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार के आदेशों को धता बताते हुये कोरोना जैसी महामारी के दिशा निर्देश का पालन भी नहीं कर रहे थे ,उल्टे उन निर्देशों की खिल्ली उडा रहे दे ।
जव पूरा देश कोरोना संक्रमण से लडने के लिए एकजुट था उस समय देश कि अलग अलग मस्जिदों मे तब्लीगी जमात के लोग चोरी छिपे रुके हुये थे।ओर ये लोग जहां जहां गये व...