Sunday, October 19

नागरिकों का गैर जिम्मेदार रवैया

कोरोना के संक्रमण के चलते केंद्र सरकार और राज्य सरकार नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं | उन प्रयासों के चलते सरकारें कठोर निर्णय और नागरिकों की सुविधाओं का भी धयान रख रही हैं| नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा हैं, पर नागरिकों का गैर जिम्मेदार रवैया से सरकार की कोशिशों को पलीता लग रहा हैं सरकार एक कदम चलती हैं और नागरिक उन कदमो पर पानी फेर रहे हैं वर्तमान समय को नागरिक गंभीरता से नहीं ले पा रहे हैं समाचार पत्रों, सोशल मीडिया ,टीवी चैनलों ,पर पूरी हकीकत दिखाने के बाबजूद भी नागरिक उसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं |

पूरी दुनिया के बेकाबू होते हालातो से बाक़िफ़ होने के बाबजूद भी नागरिक इस संक्रमण को बहुत ही हल्के में ले रहे हैं | देश के प्रधानमंत्री के आव्हान पर रविवार को देश की जनता ने जनता कर्फ्यू लगाकर अपने जिम्मेदार होने का उदाहरण दिया था| पर जब देश के कई हिस्सों में लॉक डाउन के माध्यम से नागरिको को सुरक्षित रखने के उपाय हैं तो उन उपायों के बीच भी नागरिक लॉक डाउन का दुरूपयोग करते हुए बेबजह सड़को पर घूम रहे हैं जो सरकार की कोशिशों पर पानी फेरना कहा जा सकता हैं |

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अपनी पूरी शक्ति के साथ नागरिकों को सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास कर रही हैं और इन प्रयासों के चलते देश के कई हिस्सों में कर्फ्यू तक लगाना पड़ रहा हैं | क्योँकि लॉक डाउन की परिभाषा अभी देश के नागरिको की समझ से परेह हैं अक्सर उन्होंने धारा 144 और कर्फ्यू को ही समझा हैं लॉक डाउन देश के पहली बार किया जा रहा हैं और वह भी इतनी बड़े पैमाने पर इसलिए नागरिक लॉक डाउन की गंभीरता और कोरोना की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं जिससे सरकार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं |