Tuesday, October 21

हिन्दुस्तान लीवर की कालाबाजारी शुरू

हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड ने मौके का फायदा कई सामान के रेट जिसमे लक्स और पियर्स जैसे साबुन शामिल हैं | कोरोना वायरस के साबुन सेनेटाइजर जैसे उत्पादों की एक दम मांग बड़ गयी हैं इस मांग की बढ़त के कहते हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड ने अपने कई प्रोडक्ट के रेट बड़ा दिए हैं | इस समय जब पूरी दुनिया एक गंभीर बिमारी का सामना कर रही हैं ऐसे समय में कम्पनियो को सिर्फ अपना मुनाफ़ा दिखाई दे रहा हैं इनकी ये सम्बेदनहीनता किसी राष्ट्रद्रोह से कम नहीं हैं |

जिस भारत ने हिन्दुस्तान लीवर को अरबो खरबो का व्यापार दिया आज वही हिन्दुस्तान लीवर जब भारत को सहयोग की आवश्यकता हैं तो उनके नागरिको पर बेबजह दाम बढ़ाकर मुनाफ़ा खोरी में लग गए हैं हिन्दुस्तान लीवर का ये कृत्य कही से भी सही नहीं माना जा सकता जबकि होना यह चाहिए था की कम्पनी को ऐसे समय में छोटी छोटी किट बनाकर लोगो को वितरित करनी चाहिए थी पर कम्पनी तो बुरे ैले की जितनी आलोचना की जाए वह काम हैं |

सरकार को इस तरह की कम्पनियो पर सख्ती दिखाने की आवश्यकता हैं जिससे देश में भय का माहौल निर्मित न हो सके और लोग बेबजह बस्तुओ का सग्रह न करे |