
हमारी सावधानी राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकती दुनिया जिस अघोषित युद्ध का सामना कर रही हैं उस युद्ध में हर नागरिक को अपनी आहुति देनी होगी दुनिया सहित भारत जिस संक्रमण की चपेट में हैं उस संक्रमण से अकेले कोई भी देश में नहीं हैं |
आज यदि किसी कारण से विश्व युद्ध हो जाता तब भी देश को कई प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता ऐसे में देश के हर नागरिक का दायित्व भी हो जाता हैं की वह अपनी और से देश के लिए अपनी भागीदारी तय करे |
ऐसी ही स्थिति देश के नागरिको के सामने हैं यह संक्रमण किसी युद्ध के परिणाम से कम नहीं हैं अंतर यह हैं इस युद्ध में हमला करने वाला सीमाओं पर न होकर सीमाओं के अंदर प्रवेश कर गया हैं उसे रोकने के लिए किसी मानव श्रृंखला बनाने की जरुरत नहीं हैं बल्कि मानवो की श्रृंखला को दूर करने की हैं |
आज इस युद्ध में हमारा दायित्व हैं की हम उस सैनिक की तरह इस दुश्मन का सामना करे जो सीमा पार हमारी रक्षा करने के लिए दिन और रात खड़े रहते हैं इससे रक्षा करने आज हमें स्वयं सैनिक बनना होगा और सरकार के बताये नियमो का पालन करना होगा हम यदि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए इस युद्ध को लड़ेंगे तो निश्चित ही हमें जल्दी सफलता मिलेगी वह भी काम नुकसान के साथ |
आज पूरा देश लॉक डाउन में हैं जिसमे सरकार द्वारा घर से निकलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया हैं साथ ही धार्मिक संस्थानों धार्मिक कार्यक्रमों जैसे अन्य आयोजनों पर भी प्रतिबन्ध लगा हुआ हैं यह प्रतिबंध 21 दिन के लिए लगा हैं | ऐसी में हम यदि सरकार के नियम का पालन कर लेंगे तो हम मानव समाज की रक्षा करने में महती भूमिका अदा करते नजर आएंगे |
आज आजादी के बाद इतने प्रतिबंध शायद पहले कभी किसी ने नहीं देखे होंगे वर्ष 2020 का समय देश और दुनिया के लिए बड़ा ही चुनौती पूर्ण समय हैं | इस नागरिक को देश भक्ति दिखाने का एक अच्छा अवसर हैं और इस अवसर में ज्यादा कुछ नहीं करना हैं सिर्फ सरकार के नियमो का पालन ही करना हैं आपसे निवेदन हैं कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए घर से बाहर न निकले |