क्या देश का विपक्ष ,गैरजिम्मेदाराना भूमिका निभा रहा है?
ये बात तव उठ रही है जव देश के सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सीमाओं की रक्षा करते हुये शहीद हो रहे है ओर देश का विपक्ष उनकी शहादत पर राजनीति करता नजर आ रहा है । जव भी कोई घटना घटती है तो विपक्ष सरकार को घेरने मे लग जाता है सेना द्वारा की गई कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह खडे किये जाते है। इससे सेना का मनोबल कमजोर होता है ।
किसी भी देश के लिए विपक्ष एक बढी भूमिका निभाता है सरकार को सही दिशा दिखाता है पर यहां का विपक्ष सरकार को मुसीबत खडी करता है एक नहीं कई उदाहरण मिलेंगे जव विपक्ष ने अपना गैरजिम्मेदाराना रवैया देश के सामने दिखाया है । बालाकोट की घटना हो ,पठानकोट की घटना हो सर्जिकल स्ट्राईक हो सीएए हो एन आर सी हो सभी मामलों में विपक्ष की भूमिका नकारात्मक रही है। इतना ही नहीं राम मंदिर के फैसले पर भी राजनीति करने से नहीं चूके ।दुख की बात यह है इतने बढे लोकतंत्र के लिए एक जिम्मेदार नेता...










