Tuesday, September 23

कंगना रणावत तुम्हें सलाम…

कंगना रणावत तुम वाकई शाक्ति हो जव देश के लोग सो कर तमाशा देख रहे होते हैं तव तुम अकेल मैदान में कूद जाती हो ये जानते हुये भी तुम अकेली खडी हो जैसे ही तुम मैदान में आती हो तो तुम्हारे विरोधी तुम्हें घेरने के लिए चारों ओर से सक्रिय हो जाते है ।फेसबुक ट्विटर पर तुम्हारे खिलाफ मुहिम चलाना शुरू कर देते है ।पर तुम साहस की मूर्ति हो वगैर बिचलित हुये खूव सामना करती हो कुछ राष्ट्रवादी जरूर तुम्हारी ढाल बन जाते है ।

आज सुशांत सिंह का मामला उठा कर एक बार फिर साहस का परिचय दिया है खान फैक्ट्री का सच आज लोगों तक पहुंच रहा है फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के चरित्र भी खूव उजागर हो रहे है ।कभी एकता कपूर तो कभी अनुष्का शर्मा की करतूतें सामने आ रही है ।

जव तुम बोलती हो तो ऐसा लगता है गीदड़ों कघ फौज में एक शेरनी खडी है तुम्हारे साहस की जितनी प्रशन्सा की जाये वह कम है । आज भले ही तुम्हें आरोपों की बौछारें झेलनी पढ रही हों पर आनेवाली पीढी तुम्हारे इस कदम को जरूर याद रखेगी।