जिस दिन सुशांत सिंह के आत्महत्या की खबर आई थी, उसी वक्त से हम इस बात की आशंका जाहिर कर रहे हैं की कहीं न कहीं कोई गडबड है आखिर एख होनहार कलाकार कैसे गलत रास्ता चुन सकता है ।
पर जव कंगना राणावत का बीडीओ आया तव पूरा मामला समझ आया आखिर ये फिल्म इन्डस्ट्री दिखने मे कुछ ओर करने में कुछ ओर में तो पहले से ही माहिर है एक नहीं कई उदाहरण है । आज जो नाम निकल कर सामने आ रहे है उसमें बढे बढे नाम है जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, करण जौहर एकता कपूर के नाम लोग चीख चीख कर ले रहे है यह तो जांच के बाद पता चलेगा की इन लोगों की कितनी भूमिका है य नहीं ।
यह तो मानना पढेगा की फिल्म इंडस्ट्री में सव कुछ ठीक नहीं रहता भले ही फिल्म इंडस्ट्री के लोग अपने योगदान की दुहाई देते हो पर यह भी स्वीकार करना पडेगा की आखिर हिंदू कलाकार किसी न किसी षड्यंत्र का शिकार होते हैं बताया जाता है की फिल्म इंडस्ट्री में खान परिवार का दबदबा के चलते गैर मुस्लिम को अपने संघर्ष की कहानी खुद लिखनी होती है विवेक ओबेरॉय कंगना राणावत सुशांत सिंह अक्षय कुमार जैसे तमाम कलाकार कहीं न कहीं इस गैंग का सिकार रहे है।यदि हम पुरानी घटनाओं पर निगाह डालें तो दिव्य भारती गुलशन कुमार जैसे लोगों की याद भी आ ही जाती है।यदि सही जांच हो तो ना जाने कितने चेहरे बेनकाब हो जायेंगे।
