Tuesday, September 23

आसान नहीं होगी अव राह खान बंधुओं की..

सुशांत सिंह की मौत के लिए फिल्म इंडस्ट्री के खान बंधुओं की हरकतें सामने आ रही है ।जिस तरह से सुशांत सिंह को प्रतिबंध ओर जलील कर परेशान किया गया वह सव सामने आने लगा है । फिल्म इंडस्ट्री को अपनी बपौती समझने बाले तैमूर के अब्बा ओर खान परिवार की हरकतें भी अव सामने आ रही है । इससे अम जनमानस काफी दुखी है ।जिस देश के हिंदुओं ने इन बदसूरतों को भी सर आंखों पर बिठाया आज उन लोगों के व्यवहार ने देश की प्रतिभा को लील लिया।

आनेवाले समय में अव खान बंधुओं की राह उतनी आसान नहीं होगी ।क्योंकि अव वो समय नहीं है जव गुलशन कुमार को मौत के घाट उतार दिया था ओर हिंदू मौन रह गये थे। अव देश जाग रहा है हर उस बात का प्रतिकार कर रहा है जिसका अभी तक नहीं किया ।

कंगना रणावत ने अकेले ही शेरनी की तरह फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। वो अकेले ही इन खान बंधुओं की कारगुजारी उजागर करने में लगी है। वो यज खूव जानती है कि वह इस युद्ध मे अकेली हे फिर भी सच बोलने का साहस दिखा रही है।

आनेवाला वक्त इन लोगों को बढा भारी पढनेवाला है देश के जनमानस में सुशांत की मौत ने गहरा धक्का पहुचाया है। सुशांत सिंह ऐसें पहले हीरो होंगे जिनकी पैठ घरों में थी उन्हें सभी जानते थे ।